November 13, 2025

Jaunpur news डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बीएलओ प्रशिक्षण शिविर में दी महत्वपूर्ण जानकारियां — मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने के निर्देश

Share


डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बीएलओ प्रशिक्षण शिविर में दी महत्वपूर्ण जानकारियां — मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने के निर्देश

जफराबाद (जौनपुर)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी सिरकोनी परिसर में बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) एवं सुपरवाइजर्स को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डॉ. चंद्र ने बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण की प्रगति और बीएलओ ऐप पर डाटा फीडिंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ शीघ्रतम समय में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ की सराहना की और कम प्रगति वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि—

“सभी बीएलओ उत्साह, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में अपना सक्रिय योगदान दें।”

इस अवसर पर बीडीओ नीरज जायसवाल, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author