January 25, 2026

Jaunpur news हौज पाही पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद प्रिया सरोज से लगाई गुहार

Share

जौनपुर: हौज पाही पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद प्रिया सरोज से लगाई गुहार

जफराबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते हादसों और आवागमन की कठिनाइयों से परेशान क्षेत्रवासियों ने हौज पाही के पास अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मड़ैया गांव निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान ने किया।

ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि हाईवे बनने के बाद हौज पाही क्षेत्र अत्यंत व्यस्त और खतरनाक जोन में तब्दील हो गया है। सड़क पार करते समय आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में गांव निवासी प्रकाश चौहान के भांजे की स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

दिनेश चौहान ने बताया कि हौज पाही और हौज पोखरा के किसानों की खेती की जमीन फोरलेन के दोनों ओर बंटी हुई है, जिसके कारण उन्हें खेत तक पहुंचने के लिए करीब चार किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। इससे न केवल किसानों को असुविधा हो रही है, बल्कि आवागमन के दौरान हादसे की आशंका भी बनी रहती है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस मार्ग से हौज, कजंगांव, बैजाबाद, राजेपुर, महरूपुर सहित कई गांवों के लोग गुजरते हैं। साथ ही सरजू प्रसाद विद्यालय, एस.एन.बी. इंटर कॉलेज और डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं।

सांसद प्रिया सरोज ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि

“हौज पाही क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए जल्द ही अंडरपास निर्माण हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी।”

सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पवन सिंह डम्मी, आशीष चौहान, निहाल चौहान, संदीप चौहान सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।


About Author