January 26, 2026

Jaunpur news जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के नौवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह में होगी सर्वसमाज की सहभागिता — दहेजमुक्त आदर्श विवाह की ओर प्रेरक पहल

Share

जौनपुर: जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के नौवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह में होगी सर्वसमाज की सहभागिता दहेजमुक्त आदर्श विवाह की ओर प्रेरक पहल

जौनपुर। समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 दिसंबर 2025 को मोहम्मद हसन महाविद्यालय मैदान, सुख्खीपुर (जौनपुर) में नौवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एक ही मंडप के नीचे, पूर्णतः गरिमामयी और सरल प्रक्रिया के साथ सम्पन्न होगा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में एकता, प्रेम और सामाजिक समानता को मजबूत करती है। उन्होंने ट्रस्ट के संयोजक संजय कुमार सेठ को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।

डॉ. सिंह ने कहा कि—

“सामूहिक विवाह न केवल दहेज जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि यह युवाओं को सरल, सादगीपूर्ण और आदर्श विवाह की प्रेरणा भी देता है। इस तरह के आयोजन समाज में आर्थिक संतुलन और मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करते हैं।”

इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में सभी धर्मों और समाजों के विवाह योग्य जोड़े सम्मिलित हो सकते हैं। ट्रस्ट द्वारा दुल्हनों को आवश्यक वस्त्र, आभूषण, फर्नीचर और गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। विवाह की सभी धार्मिक रस्में परंपरा के अनुसार संपन्न कराई जाएंगी।

डॉ. प्रदीप सिंह ने जनपद के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस सामाजिक उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और दहेजमुक्त समाज निर्माण के इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें।


About Author