January 26, 2026

Jaunpur news महिला थाने में सुनवाई के दौरान भड़का पति, पत्नी पर हमला करने पहुंचा — पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर: महिला थाने में सुनवाई के दौरान भड़का पति, पत्नी पर हमला करने पहुंचा — पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के महिला थाना परिसर में बुधवार को एक अनोखा हंगामा देखने को मिला, जब पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई के दौरान पति अचानक आक्रोशित हो गया और पत्नी पर हमला करने के लिए टूट पड़ा। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र निवासी राहुल गौड़ और उसकी पत्नी पूजा कश्यप, जो जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव की रहने वाली हैं, के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों पक्षों की सुनवाई महिला थाने में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी की मौजूदगी में हो रही थी।

सुनवाई के दौरान जब पूजा ने अपने पति पर कुछ गंभीर आरोप लगाए और महिला थाना प्रभारी को संबंधित जानकारी देने लगी, तभी राहुल गौड़ आपा खो बैठा। उसने थाने परिसर में ही पत्नी को गालियां देते हुए उस पर हमला करने की कोशिश की।

हालांकि, महिला पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहुल को काबू में कर लिया और हिरासत में ले लिया। मौके पर स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से हालात संभाल लिए।

महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने बताया कि,

“पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई के दौरान राहुल ने पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया। उसकी हरकत को देखते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया।”

पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है, जबकि महिला थाना में मौजूद अन्य पीड़ित महिलाओं में इस घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया।


About Author