Jaunpur news मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में जौनपुर के दो रत्नों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में जौनपुर के दो रत्नों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में सोमवार को जनपद जौनपुर की दो महान विभूतियों — हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि, चित्रकार एवं हिंदी भवन के भूतपूर्व अध्यक्ष अजय कुमार तथा विधिवेत्ता और उर्दू के वरिष्ठ ग़ज़लकार डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा — की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम भाषा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इबरत मछलीशहरी ने की, जबकि मुख्य वक्ता प्रो. धीरेन्द्र पटेल रहे। उन्होंने दोनों विभूतियों के साहित्यिक, सामाजिक और बौद्धिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “जौनपुर की सांस्कृतिक पहचान को समृद्ध करने में इनका योगदान अविस्मरणीय है।”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “अजय कुमार और डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा दोनों ही अपने क्षेत्र के प्रकाशपुंज थे। उनकी सादगी, विद्वता और समाज के प्रति समर्पण आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
इस अवसर पर अजय कुमार के पुत्र अपल कुमार तथा डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार को प्राचार्य द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित कवि सम्मेलन में सभाजीत द्विवेदी ‘प्रखर’, विभा तिवारी, अमृत प्रकाश और अंसार जौनपुरी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से दोनों विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में डॉ. निलेश सिंह, डॉ. ममता सिंह, जीवन यादव, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. विवेक विक्रम सिंह एवं राजन पाण्डेय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय विक्रम सिंह एवं सुमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री इंद्रमणि दूबे ने प्रस्तुत किया।
यह आयोजन साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के संगम के रूप में जौनपुर की गौरवशाली परंपरा को पुनः जीवंत कर गया।
