January 26, 2026

Jaunpur news आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से सफलता संभव:‌के गिरी

Share

आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से सफलता संभव:‌के गिरी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ विशेष सत्र

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में शुक्रवार को अनलाक योर इधर पोटेंशियल विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर में किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा जगत से के. गिरी ने विद्यार्थियों को आत्मविकास, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “हर व्यक्ति के भीतर असीम संभावनाएँ छिपी होती हैं, जिन्हें पहचानकर सही दिशा में प्रयास किया जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। श्री गिरी ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि सफलता केवल तकनीकी ज्ञान पर निर्भर नहीं करती, बल्कि आत्मअनुशासन, दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमता भी समान रूप से आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि “स्वयं को समझना और अपने भीतर के सामर्थ्य को पहचानना ही जीवन में आगे बढ़ने का पहला कदम है। वर्ष 1992 में उन्होंने 250 से अधिक पब्लिक स्कूलों की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई। वर्ष 1995 से अब तक उन्होंने देशभर में 20 से अधिक प्रबंधन संस्थानों की स्थापना की है, जिनसे 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने सफल करियर की दिशा प्राप्त की है। इस अवसर पर प्रो प्रदीप कुमार ने कहा कि “इस प्रकार के सत्र विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं। विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण और विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम के आरंभ में प्रो. प्रदीप कुमार ने के. गिरी का बुके भेंट कर स्वागत किया। परिचय भाषण छात्रा श्रेय मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पर प्रो. अविनाश डी. पार्थडीकर,श्याम त्रिपाठी, दिव्यांशु संजय, आयुष गुप्ता, रुद्रांश चतुर्वेदी, वैभव सिंह अन्य उपस्थित रहे।।

About Author