January 26, 2026

Jaunpur news पराली न जलाने को लेकर किसानों में जागरूकता अभियान शुरू, डीएससीएफ चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

Share


पराली न जलाने को लेकर किसानों में जागरूकता अभियान शुरू, डीएससीएफ चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी


जौनपुर। 06 नवम्बर 2025।
फसल अवशेष (पराली) जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और मिट्टी की उर्वरता पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से किसानों को जागरूक करने के लिए “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सिटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (सीआरएम)” योजना के तहत जनपद जौनपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

इस अभियान के तहत जनपद के सभी विकास खंडों की न्याय पंचायतों में प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को डीएससीएफ चेयरमैन श्री धनंजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों के माध्यम से किसानों को बताया जा रहा है कि पराली जलाने से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ता है बल्कि भूमि की उर्वरता भी घटती है।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, भूमि संरक्षण अधिकारी-द्वितीय कमलनजीत सिंह, उप सांख्यिकी कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, तथा उप परियोजना निदेशक (आत्मा) रमेश चंद्र यादव सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे पराली जलाने की बजाय इसके इन-सिटू प्रबंधन की तकनीकों को अपनाएं, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर बनी रहे और पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके।

About Author