Jaunpur news बदलापुर महोत्सव 2025 का भव्य समापन, विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शिक्षक संघ पदाधिकारियों को किया सम्मानित
बदलापुर महोत्सव 2025 का भव्य समापन, विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शिक्षक संघ पदाधिकारियों को किया सम्मानित
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बदलापुर महोत्सव 2025 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह में विधायक एवं महोत्सव के संयोजक माननीय रमेश चंद्र मिश्र ने शिक्षा, समाज और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षकों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री मिश्र ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को अंगवस्त्र, स्मारिका और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही संगठन के जिला पदाधिकारियों — जिलाध्यक्ष राज केशर यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रीतेश कुमार, सदस्य सिद्धार्थ यादव, निलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, अमृत लाल तथा जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर जौनपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सरोज को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“पिछले नौ वर्षों से विधायक जी ने इस सफल महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देकर युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच दिया है।”
उन्होंने कहा कि बदलापुर महोत्सव ने स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकारों, साहित्यकारों और संगीत प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाई है। इस दौरान अंतर्जनपदीय कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
