November 8, 2025

Jaunpur news अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, दर्शकों ने उठाया रोमांच का लुत्फ

Share


बहरीपुर में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, दर्शकों ने उठाया रोमांच का लुत्फ

जफराबाद। सिरकोनी ब्लॉक के बहरीपुर गांव में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। दंगल के दौरान रोमांच और तालियों की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा।

प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले में नई बाजार के कालू पहलवान ने प्रयागराज के अभिषेक पहलवान को कुछ ही मिनटों में चित कर मैदान से बाहर कर दिया। वहीं बहरीपुर के लालू यादव ने मिर्जापुर के अजय पहलवान को हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

महिला वर्ग में भी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया — मानसी पहलवान ने अंशिका को हराया, जबकि लकी पहलवान बहरीपुर ने विष्णु पहलवान चौकियां को परास्त किया। एक अन्य मुकाबले में मदन सरैया ने आकाश पहलवान बहरीपुर को पलभर में चित कर दिया।

दंगल के रेफरी विनोद पहलवान, अशोक पहलवान और लल्लन पहलवान रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक चौबे, लालबहादुर यादव और राजेन्द्र यादव टाइगर ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया।

आयोजक मंडल में राजाराम उस्ताद, दयाराम उस्ताद, नीरज और रामआसरे प्रमुख रूप से शामिल रहे। यह कुश्ती दंगल जनपद की सबसे बड़ी पारंपरिक प्रतियोगिताओं में गिनी जाती है।

इस अवसर पर अनिल पाठक, बेचन यादव, मेलहन पहलवान सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।


About Author