Jaunpur news तीन अंतरजनपदीय गौ-तस्कर गिरफ्तार, स्कार्पियो से दो गोवंश बरामद
सरपतहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन अंतरजनपदीय गौ-तस्कर गिरफ्तार, स्कार्पियो से दो गोवंश बरामद
जौनपुर। थाना सरपतहां पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतरजनपदीय गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लग्जरी स्कार्पियो वाहन, दो गोवंश (एक बछड़ा व एक बछिया) और दो चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सरपतहां यजुवेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने बुधवार की दोपहर वाहनों की चेकिंग के दौरान समोधपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो (UP60BA6740) को कम्मरपुर मोड़ पर रोका।
तलाशी के दौरान वाहन में दो गोवंश क्रूरतापूर्वक बंधे मिले। पुलिस ने मौके पर ही तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार है—
- जावेद उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी फतेहपुर लोहनपुर थाना मेहनगर, आजमगढ़
- शकील पुत्र मुख्तार निवासी बिन्द्रा बाजार, गौरी थाना गंभीरपुर, आजमगढ़
- शत्रुघन उर्फ डब्लू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी पूरापतोही मगही थाना भीमपुरा, बलिया
थाना सरपतहां में इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 285/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:
- एक बछड़ा
- एक बछिया
- एक स्कार्पियो (UP60BA6740)
- दो चाकू
अपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ और सुल्तानपुर जनपदों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तारी टीम:
- थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह
- उ.नि. सुरेश कुमार सिंह
- उ.नि. शैलेश कुमार सिंह
- का. अमरजीत वर्मा
- का. शरद वैश्य
- का. नितिश कुमार
- का. अंकित राय
- का. नरेन्द्र यादव
सरपतहां पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और गौ-तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयासों को बल मिला है।
