Jaunpur news पुलिस मुठभेड़ दो शातिर चोरों को लगी गोली, नौ अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार छह किलो चाँदी और ₹1.04 लाख नगद बरामद
मुंगराबादशाहपुर में पुलिस मुठभेड़: दो शातिर चोरों को लगी गोली, नौ अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार छह किलो चाँदी और ₹1.04 लाख नगद बरामद
जौनपुर थानामुंगराबादशाहपुर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के नीभापुर रेलवे क्रासिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर सोमवार तड़के करीब 1:15 बजे पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुल नौ अंतर्जनपदीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, करीब छह किलो चाँदी के आभूषण, ₹1 लाख 4 हजार नकद व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में ठिकाना बनाकर आसपास के जिलों में ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर चोरी की घटनाएँ अंजाम देते थे।
इन अपराधियों ने बताया कि वे वाराणसी कैंट स्टेशन के पास झोपड़ी डालकर ठहरे थे और वहीं से उन्होंने मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा 27 अक्टूबर को अलीनगर (चंदौली) और 29 अक्टूबर को सारनाथ (वाराणसी) में भी ज्वेलरी की दुकानों में चोरी व प्रयास की वारदात की थी। सारनाथ की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इनसे मेल खा रहा है।
बरामदगी का विवरण:
चाँदी: 5 किलो 782 ग्राम
चाँदी के आभूषण: 203 ग्राम
नकद: ₹1,04,000
दो तमंचे, चार कारतूस (.315 बोर)
चोरी में प्रयुक्त उपकरण: लोहे के रॉड, सब्बल, पेचकस, रेती, प्लायर, नायलॉन रस्सी, गैस कटर आदि
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
लादु पुत्र रसिया उर्फ गंगाराम (घायल), पूरन पुत्र पप्पू (घायल), बाबु सिंह, बीजेन्द्र उर्फ मंगल, सुरेश पुत्र रुकम सिंह, मोती उर्फ किरेकी, धर्मपाल उर्फ फूलसिंह, भोला पुत्र बाबू, तथा अजीत पुत्र कुंदन — सभी जनपद शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी एवं अन्य जिलों के निवासी हैं। इन पर विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के अनेक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम:
इस अभियान में थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल मनोज कुमार ठाकुर, स्वाट प्रभारी प्रशांत सिंह, उपनिरीक्षक सुनील यादव, चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा सहित सर्विलांस, स्वाट व मुंगराबादशाहपुर थाने की टीम शामिल रही।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त कुख्यात अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे।

