November 2, 2025

Jaunpur news विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 20 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Share


विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 20 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

जौनपुर।
जिला अस्पताल जौनपुर में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संगठन के प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय नितिन जी, बजरंग दल के प्रांत संयोजक आशुतोष सिंह, जिला संयोजक गणेश मोदनवाल, तथा विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह सहित कुल 20 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री नितिन जी ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजहित में ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

शिविर में विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, प्रांत के मिलन केंद्र प्रमुख आशुतोष सिंह, विभाग संयोजक सूरज जी, जिला संयोजक गणेश मोदनवाल, सह संयोजक शिवम अग्रहरी, आनंद उपाध्याय, रामेश्वर सोनी, सूरत सेठ, राहुल बाबा, विनय बिद, शिव माली, पूर्व जिला मंत्री आशीष मिश्रा, तथा नगर संयोजक कुबेर कुशवाहा उपस्थित रहे।

शिविर में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से “सेवा ही संगठन की पहचान है” का संदेश देते हुए समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।


About Author