Jaunpur news प्रबंधक को तमंचे से आतंकित कर रंगदारी लेने के आरोप में सात पर मुकदमा
                प्रबंधक को तमंचे से आतंकित कर रंगदारी लेने के आरोप में सात पर मुकदमा
26 अक्टूबर को सुबह टहलते समय हुई घटना
जौनपुर।
जिले के बरसठी थाना अंतर्गत बेलौनाकला गांव में एक महाविद्यालय के प्रबन्धक को असलहे से आतंकित कर रंगदारी लेने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो अज्ञात समेत सात लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी गयी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी सौरभ दुबे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव में ही मेरा महाविद्यालय चलता है। उसके लाभांश में हिस्सा को लेकर गांव के ही मुक्तामणि दुबे दबाव बना रहे है, जिसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से किया था। शिकायत के बाद सीओ मड़ियाहूं ने मामले की जांच किया था। आरोप है कि उसी मामले से नाराज होकर 26 अक्टूबर को सुबह मेरे पिता और महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे कालेज के पास टहल रहे थे। तभी गांव के मुक्तामणि दुबे, हौशिला दुबे, व अन्य लोगों ने तमंचा से भयभीत कर पिता को कॉलेज के कमरे में ले गये और आलमारी में रखा एक लाख चालीस हजार रूपया जबरन ले लिये, और दो लाख साठ हजार रुपये जल्द देने को कहने लगे। पुलिस ने सौरभ दुबे की शिकायत पर मुक्तामणि दुबे, हौशिला दुबे, संदीप दुबे, राजेश दुबे, राहुल दुबे, व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 308(2) 191(2), 351(3) 352,316(2) का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है। प्रभारी निरीक्षक देवानंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो सही होगा वही किया जाएगा।
