Jaunpur news 7 दिसंबर को होगा दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह — अधिवक्ता संगठनों ने जताया समर्थन
जौनपुर में 7 दिसंबर को होगा दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह — अधिवक्ता संगठनों ने जताया समर्थन
जौनपुर। सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के मैदान में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को जिले के अधिवक्ता संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है।
दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर और कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर ने अलग-अलग विज्ञप्तियों के माध्यम से समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के उन्मूलन और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु इस आयोजन को सराहनीय कदम बताया है।
दीवानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव और मंत्री राणबहादुर यादव ने अपने संदेश में कहा कि जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट वर्षों से सभी जाति एवं धर्म के लोगों के लिए निःशुल्क और दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है, जिससे सामाजिक सौहार्द और समानता को बल मिलता है। संघ ने अपने सभी सदस्यों और जिलेवासियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
वहीं, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह और महामंत्री मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि संस्था का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक उदाहरण है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं और गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में सहयोग और सहभागिता की अपील की।
दोनों संगठनों ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के हर वर्ग को दहेज रहित विवाह जैसे प्रयासों का हिस्सा बनना चाहिए ताकि नई पीढ़ी के लिए एक सशक्त और समानता-आधारित समाज का निर्माण हो सके।
