October 31, 2025

Jaunpur news भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए धर्मेन्द्र गुप्ता

Share

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए धर्मेन्द्र गुप्ता

धर्मेन्द्र जायसवाल बने महामंत्री

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के निर्देश पर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गौराबादशाहपुर इकाई की चुनावी बैठक गुरुवार को देर शाम कस्बा के एक सभागार में संपन्न हुई। संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया जिलाध्यक्ष द्वारा नामित चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह रिंकू एवं मोहम्मद दानिश तथा संरक्षक मंडल के देखरेख में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित चुनाव अधिकारी,संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक मंडल एवं उपस्थित कार्यसमिति सदस्यों का स्वागत करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता ने लोगों को लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम संचालक अमित प्रजापति द्वारा आगे की चुनावी कार्यवाही प्रारंभ की गयी। कार्यसमिति सदस्य सभापति ने अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए क्रमशः धर्मेंद्र गुप्ता व धर्मेंद्र जायसवाल का नाम रखा। जिसका सभी कार्यसमिति सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह रिंकू द्वारा आगामी कार्यकाल तीन वर्ष के लिए धर्मेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष व धर्मेंद्र जायसवाल को महामंत्री घोषित किया गया तथा अतिशीघ्र कार्यकारणी का गठन करने के लिए निर्देशित किया गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ हमें पुनः यह दायित्व सौंपा गया है। मैं उस पर खरा करने का पूरा प्रयास करूंगा।धर्मेंद्र जायसवाल ने भी पुनः महामंत्री चुने जाने के लिए उपस्थित लोगों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। बैठक में बेचन जयसवाल, नबी अहमद, राजेंद्र प्रसाद गुप्त, प्रियांशु साहू, ऋषभ जायसवाल, अजीत सोनकर आमोद गुप्ता, अनिल सोनकर, पप्पू चौरसिया, गणेश साहू, जावेद, अमित गुप्ता, मो. मारूफ, राजकुमार सेठ सहित सभी संरक्षक एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।

About Author