Jaunpur news रन फॉर यूनिटी में खेतासराय में खूब दिखा जज्बा
 
                इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
रन फॉर यूनिटी में खेतासराय में खूब दिखा जज्बा
थाना प्रभारी ने एनसीसी कैडेट तो संग पुलिस कर्मियों दिलाई शपथ
खेतासराय। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खेतासराय नगर में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया ।
खेतासराय थाने के सभी पुलिस टीम के साथ नेशनल कैडेट कोर के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया।
करीब एक से डेढ़ किमी की दूरी तक दौड़ का यह आयोजन खेतासराय कस्बा के मुख्य चौराहे से शुरू होकर थाना परिसर तक किया
गया। इस दौरान नगर के प्रमुख चौराहों, रास्तों पर दिशा संकेतक, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
रहें। खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि “रन फॉर यूनिटी में विभिन्न राजनीतिक दलों के पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, युवा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, खेल जगत से जुड़े लोग तथा आम नागरिक हिस्सा लिए।
खेतासराय थाना परिसर में पदयात्रा पहुंचने पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह समेत पूरे स्टाफ ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने उपस्थित पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट को शपथ दिलाया। उन्होंने बताया कि
सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और संकल्प के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान और अनेकों रियासतों का भारत में विलय कराने में उनकी निर्णायक भूमिका ने उन्हें “लौह पुरुष” के रूप में अमर कर दिया।
इस अवसर पर खेतासराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज अनिल पाठक, उप निरीक्षक शैलेंद्र राय, लल्लू सिंह,
हेड कॉन्स्टेबल संजय पांडेय, प्रमोद यादव, विकेश यादव,
आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय, शांति भूषण मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद असलम, सभासद इलियास मोनू, राजेश यादव,
गुडडू शाह अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

 
                         
                                         
                                        