October 30, 2025

Jaunpur news जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, पुलों पर सुरक्षात्मक जाली लगाने के दिए निर्देश

Share

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, पुलों पर सुरक्षात्मक जाली लगाने के दिए निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सद्भावना पुल और शास्त्री ब्रिज पर अब तक सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षात्मक जालियां न लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक जाली लगाने का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों के नाम स्पष्ट रूप से अंकित करने और रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।

उन्होंने परियोजना निदेशक, एनएचआई को सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए तथा रोड सेफ्टी ऑडिट न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई करने को कहा।

डॉ. दिनेश चंद्र ने यह भी निर्देश दिया कि मड़ियाहूं हाईवे के अवैध कटों को दिसंबर माह तक पूरी तरह बंद कराया जाए और सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने स्थित ब्लैक स्पॉट को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

इसके अलावा, उन्होंने एनएचआई की सड़कों पर बरसात के बाद उगी झाड़ियों को तुरंत हटवाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

About Author