October 30, 2025

Jaunpur news अयोध्या दर्शन को जा रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु जौनपुर में हादसे का शिकार, जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल

Share

अयोध्या दर्शन को जा रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु जौनपुर में हादसे का शिकार, जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल

जौनपुर। वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम से दर्शन कर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जा रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु गुरुवार को जौनपुर जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुई, जहां उनकी टूरिस्ट वैन एक ट्रक से टकरा गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तुरंत सक्रिय हुए और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का निःशुल्क और प्राथमिकता के आधार पर समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

हादसे में 14 श्रद्धालु — पटन्ना, भोगी लक्ष्मी, जमीकिशोर, अयिअप्पा, एन. जय लक्ष्मी, साक्षी निरंजन, बी. हेमलता, वी. वंशरानी, हेमावती, सत्यमूर्ति, उषा रानी, पोटु नुरु सत्यनारायण, वी. गनपत और रामलिंगेश्वर — घायल हुए हैं। इनमें गंभीर रूप से घायल पटन्ना को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, जबकि बाकी श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में जारी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है और स्वास्थ्य लाभ के बाद उन्हें सकुशल आंध्र प्रदेश भेजने की व्यवस्था की जाएगी। समन्वय के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह और नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है तथा घायलों को हर संभव राहत और सहायता दी जा रही है।

About Author