January 26, 2026

Jaunpur news गोण्डा खास अंडरपास पर युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Share

गोण्डा खास अंडरपास पर युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जफराबाद। क्षेत्र के गोण्डा खास गांव स्थित रेलवे अंडरपास के पास युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

मामला तब का है जब स्थानीय कस्बे के देशी शराब की दुकान के पास अहमदपुर निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू सिंह का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर आरोपितों ने जयप्रकाश सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह हाथ और पेट में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल भिजवाया था।

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। उनकी तलाश में चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय पुलिस टीम जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान की।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं —

  1. छोटू उर्फ अनिल चौहान पुत्र मान सिंह निवासी अभेरवा हौज
  2. राजू उर्फ कल्लू पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी अभेरवा हौज
  3. राजकुमार उर्फ कल्लू पुत्र कान्ता चौहान निवासी महरुपुर मड़इया

पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गोण्डा खास अंडरपास के पास तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में तेजबहादुर सिंह, दुर्गेसु पाण्डेय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

About Author