January 26, 2026

Jaunpur news मड़ियाहूं पुलिस ने तमंचे के साथ वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, कई मुकदमों में था चालान

Share

मड़ियाहूं पुलिस ने तमंचे के साथ वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, कई मुकदमों में था चालान

जौनपुर। मड़ियाहूं थाना पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की रात मुखबिर खास की सूचना पर सुदनीपुर (सदलपुर रोड) के पास से संदीप उर्फ सावन गौतम पुत्र राजेश उर्फ कल्लू गौतम निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मड़ियाहूं को करीब 8:55 बजे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-484/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:
संदीप उर्फ सावन गौतम पर विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराएं शामिल हैं।

बरामदगी:

  • एक अवैध तमंचा .315 बोर
  • एक जिंदा कारतूस

गिरफ्तारी टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह
  • उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव
  • हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी, मोतीलाल गौड़
  • कांस्टेबल रामजी यादव, विष्णुशरण तिवारी

मड़ियाहूं पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था, जिसकी निगरानी की जा रही थी।

About Author