Jaunpur news पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिता और दो पुत्र सहित 3 गिरफ्तार, घर में बन रहा था एमडीएमए; एक करोड़ की नशीली सामग्री बरामद
 
                
बरसठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिता और दो पुत्र सहित 3 गिरफ्तार, घर में बन रहा था एमडीएमए; एक करोड़ की नशीली सामग्री बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस, स्वाट, एसओजी और गामा टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से एमडीएमए (नशीला पदार्थ) बनाने और उसकी तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। टीम ने ग्राम पाली में छापेमारी कर पिता और दो बेटों सहित तीन आरोपियों को नशा बनाने की प्रक्रिया के दौरान रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- संतोष तिवारी पुत्र स्व. लालजी तिवारी
- अभीत तिवारी पुत्र संतोष तिवारी
- अंकित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी
 (सभी निवासी ग्राम पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर)
बरामदगी:
- 300 ग्राम तैयार एमडीएमए
- 01 किलो लोवा पाउडर
- 1.5 किलो कास्टिक सोडा
- 06 किलो ब्लैक पेपर
- 500 ग्राम रैपर सामग्री
- ₹1,10,000 नकद
- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
- स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 BW 9880)
 बरामद नशीली सामग्री की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा:
अभीत तिवारी ने बताया कि उसे एमडीएमए बनाने का फार्मूला उसके चाचा संदीप तिवारी, जो केमिकल इंजीनियर है, ने सिखाया था। गिरोह द्वारा तैयार नशीला पदार्थ मुंबई, हरियाणा और जौनपुर में सप्लाई किया जाता था।
अभीत तिवारी पहले भी गुरुग्राम में एमडीएमए तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी जेल में निरुद्ध हैं।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0-225/25, धारा 8/22 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम को पुरस्कृत:
उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा संयुक्त टीम को ₹10,000 पुरस्कार दिया गया।


 
                         
                                         
                                        