Jaunpur news राजगद्दी पर पर हुआ झांकी के साथ कार्यक्रम
                राजगद्दी पर पर हुआ झांकी के साथ कार्यक्रम
थानाध्यक्ष और अन्य सहयोगियों का हुआ सम्मान
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा में रविवार की रात बंजारेपुर रामलीला मैदान में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के मौके पर राजगद्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम और सीता जी की झांकी का दर्शन पूजन के साथ ही आरती भी की गई। इस दौरान समिति द्वारा रामलीला, दुर्गापूजा, भरतमिलाप मेला आदि सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण कुमार यादव और अन्य सभी सहयोगियों का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, सुजीत जायसवाल, डा. विकास सोनकर, संजय साहू, धर्मेन्द्र जायसवाल, दीपक जायसवाल टीटू, विशाल जायसवाल, गणेश साहू, सागर साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
