November 4, 2025

Jaunpur news बाइक की टक्कर से घायल श्रमिक की उपचार के दौरान मौत, आरोपी बाइक सवार फरार

Share

बाइक की टक्कर से घायल श्रमिक की उपचार के दौरान मौत, आरोपी बाइक सवार फरार

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे पर गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी 55 वर्षीय विक्की कुमार गौतम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, विक्की कुमार रोज की तरह मजदूरी कर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विशेषरपुर चौराहे के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया।

शुक्रवार की शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही विक्की की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद से बाइक सवार फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

About Author