January 26, 2026

Jaunpur news महिला आयोग की अध्यक्ष 25 अक्टूबर को जौनपुर आएंगी, निरीक्षण भवन में करेंगी समीक्षा बैठक व जनसुनवाई

Share


महिला आयोग की अध्यक्ष 25 अक्टूबर को जौनपुर आएंगी, निरीक्षण भवन में करेंगी समीक्षा बैठक व जनसुनवाई


जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
मा० अध्यक्ष जी द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक, महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर पुलिस अधीक्षक या उनके नामित वरिष्ठ अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे निरीक्षण भवन, जौनपुर के यमुना सूट में आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही मा० अध्यक्ष जी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण भी प्रस्तावित है।

About Author