November 4, 2025

Jaunpur news चन्द्रशेखर आजाद रावण के आपत्तिजनक वीडियो पर अधिवक्ताओं का आक्रोश,

Share


चन्द्रशेखर आजाद रावण के आपत्तिजनक वीडियो पर अधिवक्ताओं का आक्रोश, कलेक्ट्रेट में पुतला दहन कर दी कानूनी कार्रवाई की मांग

जौनपुर।कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को संघ के सभागार में अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता एवं महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न हुई।

बैठक में अधिवक्ताओं ने भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण द्वारा अधिवक्ता की ड्रेस को एक कुत्ते को पहनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की कड़ी निंदा की। इस कृत्य से नाराज अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में चक्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया और चन्द्रशेखर आजाद रावण का पुतला दहन किया।

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन देकर चन्द्रशेखर आजाद रावण के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि—

  1. अधिवक्ता संघ चन्द्रशेखर आजाद रावण के इस कृत्य की घोर निंदा करता है।
  2. सभी अधिवक्ता विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट परिसर में चक्रमण कर प्रदर्शन करेंगे।
  3. सभी अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे।
  4. प्रस्ताव की प्रतिलिपि जिलाधिकारी जौनपुर सहित सभी न्यायालयों एवं फोरमों को सूचनार्थ भेजी जाएगी।

बैठक का संचालन महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर आनंद मिश्र एडवोकेट, ओमप्रकाश एडवोकेट, राममूरत शर्मा एडवोकेट, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, बृजमोहन शुक्ला एडवोकेट, सीनू यादव एडवोकेट, सुहेल अंसारी एडवोकेट, नीरज यादव एडवोकेट, विनोद कुमार यादव एडवोकेट, चन्द्रभूषण उपाध्याय एडवोकेट, विकास कुमार पाण्डेय एडवोकेट, सूबेदार यदुवंशी एडवोकेट, विशाल विश्वकर्मा एडवोकेट, महेन्द्र चौहान एडवोकेट, सुधांशु विश्वकर्मा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author