November 5, 2025

Jaunpur news जमीन हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप, सात के खिलाफ केस दर्ज — न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शुरू की जांच

Share


मानीकला में जमीन हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप, सात के खिलाफ केस दर्ज — न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शुरू की जांच

खेतासराय (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में जमीन हड़पने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के गंभीर आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला सुम्बुलपुर निवासी मोहम्मद अल्कमा खान की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने मृत परिजनों की संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से कूटरचित विवाह-पत्र सहित कई फर्जी अभिलेख तैयार किए और उनके आधार पर राजस्व अभिलेखों में अवैध रूप से अपने नाम दर्ज करा लिए। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी

नामजद आरोपियों में गयासुद्दीन, सदरुद्दीन, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद फतेह आलम, तौहीद खान, मोहम्मद आशिक अंसारी और आयूब अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 386, 504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह भूमि विवाद और फर्जी दस्तावेज तैयार करने से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। वहीं, शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि आरोपी किसी भूमाफिया गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं

About Author