January 24, 2026

Jaunpur news पीयू में मनाया गया ‘आई ट्रिपल ई दिवस’

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

पीयू में मनाया गया ‘आई ट्रिपल ई दिवस’

प्रौद्योगिकी की सहायता से बेहतर भविष्य की कल्पना” थीम पर हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के तत्वावधान में बुधवार को आई ट्रिपल ई दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस वर्ष के लिए दिवस की थीम “प्रौद्योगिकी की सहायता से बेहतर भविष्य की कल्पना” निर्धारित की गई है।

इसी थीम के अंतर्गत इंजीनियरिंग संकाय में वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने भविष्य के लिए बेहतर तकनीकी समाधान प्रस्तुत करते हुए यह दिखाया कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से मानव जीवन को कैसे और आसान व प्रभावी बनाया जा सकता है।

आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच विश्वविद्यालय में संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल एवं कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. दिव्येंदु मिश्र, डॉ. सुनील यादव, कृष्ण यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के सदस्य वैभव भारती, ऋचा, युगांत्रा, सृजन, अमन, पवन, विवेक सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों ने प्रतिभागियों के नवोन्मेषी विचारों की सराहना करते हुए उन्हें प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।

About Author