January 24, 2026

Jaunpur news पदार्थ की संरचना को समझने में स्पेक्ट्रोस्कोपी महत्वपूर्ण : प्रो मृगेंद्र दुबे

Share

पदार्थ की संरचना को समझने में स्पेक्ट्रोस्कोपी महत्वपूर्ण : प्रो मृगेंद्र दुबे

पीयू में आई.आर. स्पेक्ट्रोस्कोपी पर व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) संस्थान के रसायन विभाग द्वारा आई.आर. स्पेक्ट्रोस्कोपी और अनुप्रयोग विषय पर एक आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर के प्रो. मृगेंद्र दुबे ने बताया कि किसी भी नए पदार्थ या रसायन की पहचान करने में आईआर स्पेक्ट्रोस्कॉपी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसके माध्यम से नए संश्लेषित पदार्थ में परमाणुओं के बीच विभिन्न बंध और क्रियात्मक समूह की पहचान की जाती है। प्रो दुबे ने विद्यार्थियों को आईआर स्पेक्ट्रोस्कॉपी के सिद्धांत, तकनीकी और प्रयोग को विस्तार से एनिमेशन और वीडियो के माध्यम से आसन भाषा में समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने की। इस अवसर पर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया तथा कहा कि विभाग लगातार इस तरह के व्याख्यान आयोजित करता है जिससे विद्यार्थियों को नित्य हो रहे नए शोध और तकनीक से परिचित रहें। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ अजीत सिंह, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, डॉ. मिथिलेश यादव एवं डॉ. विजय शंकर पांडेय व एमएससी केमिस्ट्री तथा पीएचडी के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संचालन आकाश और केमिकल कम्युनिकेशन सोसाइटी के अन्य विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

About Author