October 14, 2025

Jaunpur news डाला छठ त्यौहार की शुरू हुई तैयारी

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

डाला छठ त्यौहार की शुरू हुई तैयारी

ईओ ने मौके का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

खेतासराय,जौनपुर ।
ऐतिहासिक पर्व डाला छठ पर्व की तैयारी जिले के साथ ग्रामीण अंचलों में पूरे जोर-जोर से शुरू हो गई है ।
बाजार में दुकानदार अभी से अपनी दुकानें सजाने की तैयारी में है । उधर प्रशासन भी छठ मैया की पूजा अर्चना करने वाले भाई, बहनों, बेटियों और माताओं की हर सुविधा को देखते हुए घाट और तालाब के किनारे साफ सफाई की व्यवस्था में जुट गया है।
नगर पंचायत खेतासराय की अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य ने डाला छठ त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को खेतासराय कस्बे के दो प्रमुख स्थान का निरीक्षण किया । उन्होंने खेतासराय कस्बा स्थित फक्कड़ बाबा की कुटिया वाले स्थान पर नगर पंचायत की टीम लेकर मौके की व्यवस्था को देखा। इसके बाद उन्होंने आदर्श भारती विद्यापीठ स्थित पोखरी का भी निरीक्षण किया।
यहां भी काफी संख्या में छठ मैया की श्रद्धालु महिलाएं पूजा अर्चना के लिए गाजे बाजे के साथ पहुंचती हैं।
इस दौरान उन्होंने साफ सफाई घाटों की टूटी फूटी सीढ़ी ओ की मरम्मत और घास फूस को भी साफ करने रास्ते मे जमा गंदगी को निकालने का सख्त निर्देश दिया।
पूजा अर्चना के लिए तालाब में जमा गंदे पानी को उन्होंने जनरेटर लगाकर निकलवाने का निर्देश दिया ।
घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत प्रकाश के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाने की तैयारी करने को कहा है।
जिससे अंधेरा के चलते भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर सफाई सुपरवाइजर मोहम्मद गुफरान, धर्म रक्षक मनीष गुप्ता अन्य उपस्थित रहे।

About Author