Jaunpur news खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग
मछलीशहर, जौनपुर ।
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश जिला कार्यकारिणी जौनपुर के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संदर्भित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सुसाइट नोट के आधार पर हरियाणा के आई पी एस अधिकारी पूरन कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय और परिवार को सुरक्षा की गारंटी दी जाय।सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।न्यायाधीशों की सुरक्षा बढ़ाई जाय।उत्तर प्रदेश में दलितों पर होने वाले अपराधों को सख्ती से रोका जाय।रायबरेली में की गई दलित बाल्मीकि की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाय।ज्ञापन देने वालों में राज्य उपाध्यक्ष जयलाल सरोज,राम बुझारत सरोज, भूलन बौद्ध,रामदेव पटेल,बसंत लाल,राज कुमार आदि उपस्थित थे।