October 14, 2025

Jaunpur news आरएसएस की शताब्दी पर जफराबाद में निकला पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

Share


आरएसएस की शताब्दी पर जफराबाद में निकला पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

जफराबाद (जौनपुर)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जफराबाद कस्बे में भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया। अनुशासन और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। कस्बेवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम

ढोल-नगाड़ों की ताल और घोष की लय पर स्वयंसेवक कदमताल करते हुए करीब दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर पथ संचलन में शामिल हुए। संचलन के दौरान शहरवासियों की भारी भीड़ सड़कों के किनारे एकत्र हुई और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

पथ संचलन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवक तैनात रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन और समरसता की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

कार्यक्रम में हुआ देशभक्ति गीतों का संगम

पथ संचलन से पूर्व आयोजित सभा में मुख्य शिक्षक अवधेश बरनवाल ने गण गीत प्रस्तुत किया, वहीं खंड विस्तारक अखिलेश निषाद ने एकल गीत गाकर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
मुख्य वक्ता ज्ञान दत्त ने संघ की स्थापना, उद्देश्य और समाज निर्माण में उसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर खंड संचालक डॉ. आशुतोष मिश्रा ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर बरनवाल ने की, जबकि संचालन हर्ष सिंह ने किया।

स्वयंसेवकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

पथ संचलन के दौरान सर्वेश सिंह, राजेश जायसवाल, वीरेंद्र मौर्य, तेज बहादुर, शुभम सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, रजनीश प्रवीण सिंह, अमलेश मौर्या, जबिन्द्र साहू, कमलेश, अमूल्य सिंह और अजय पाठक सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में भारत माता के जयघोष और संघ प्रार्थना के साथ पथ संचलन संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और संगठन की शक्ति का जीवंत प्रतीक रहा।


About Author