October 14, 2025

Jaunpur news शासन के निर्देश पर गठित टीम ने की छापेमारी

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

शासन के निर्देश पर गठित टीम ने की छापेमारी

बच्चों की कफ सिरप के 11 नमूने एकत्र

देवी मेडिकल स्टोर तेजीबाजार की बिक्री पर रोक

जौनपुर। शासन के विशेष निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने शुक्रवार को जिले के आधा दर्जन मेडिकल स्टोर पर जबरदस्त चेकिंग की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों के विशेष दस्ते ने बच्चों के कफ सिरप से जुड़े 11 सैंपल लिए।
अपर जिलाधिकरी राम अछैबर चौहान के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय कि इस कार्रवाई से दवा संचालकों में जबरदस्त हड़कम्प
रहा।
उधर इंजेक्शन लगाने से मासूम बच्चे की मौत के मामले को भी जिला प्रशासन ने बेहद ही गंभीरता से लिया है।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने प्रेस को बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिना किसी डिग्री और प्रशिक्षण के अगर कोई प्रैक्टिस करते हुए पाए गए तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर कफ सिरप को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विशेष निर्देश के क्रम में बच्चों मे उपयोग होने वाला इस कफ सिरप का 11- प्रकार की दवाईयों का नमुना लेकर PEG और DEG के अवयव की पुष्टि व प्रतिशत की जांच हेतु नमुना को सरकारी विश्लेषण प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया।
जांच के दौरान मेडिकल संचलको को पांच -साल से कम के बच्चों को कफ सिरप देने के लिए मनाही के आदेश से अवगत कराते हुए कडे निर्देश दिए गए हैं, की नियमो का सत् प्रतिषत् अनुपालन हो।

बाक्स

देवी मेडिकल स्टोर की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
जौनपुर। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि कल की घटना हैदरपुर तेजीबाजार में देवी मेडिकल स्टोर के संचालक द्वार इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मृत्यु की घटना को तत्काल संज्ञान में लिया गया है।
इस देवी मेडिकल स्टोर का औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 22(1)(डी) के अंतरगत जनहित में तत्काल प्रभाव से औषधियो की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
मेडिकल स्टोर खुलने पर जांच की जाएगी और सत्यता के आधार पर कथोर्तम् कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की एक विशेष रिपोर्ट तैयार कर उसे जिला प्रशासन को भेजा जाएगा ।
रिपोर्ट आने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author