October 14, 2025

Jaunpur news बंधवा बाजार में सांड से टकराए युवक का टूटा कंधा, सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश बने खतरा

Share

बंधवा बाजार में सांड से टकराए युवक का टूटा कंधा, सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश बने खतरा

मछलीशहर। मछलीशहर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा गोवंशों के कारण हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बंधवा बाजार के पास का है, जहां सांड से टकराने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बामी गांव में ननिहाल में रहने वाले आकाश यादव (22) मछलीशहर में एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करते हैं। गुरुवार रात लगभग आठ बजे वह बाइक से मछलीशहर से घर लौट रहे थे, तभी बंधवा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक सांड से टकरा गई। हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों ने उन्हें तत्काल मछलीशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामा अजय यादव ने बताया कि एक्स-रे में आकाश के कंधे की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। बेहतर उपचार के लिए शुक्रवार को उन्हें जौनपुर ले जाया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मछलीशहर–जंघई मार्ग पर आवारा गोवंशों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कभी इंसानों तो कभी पशुओं की जान जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

About Author