Jaunpur news अंतर महाविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता

अंतर महाविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता
शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को प्राचार्य ने किया सम्मानित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध अंतर महाविद्यालयीय योगासन (पुरुष एवं महिला )प्रतियोगिता 2025- 26 का आयोजन नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में किया गया। जिसमें सहकारी पी जी कॉलेज मेहरावां की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार गदगद है। महाविद्यालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने पूरी टीम को सम्मानित किया और आगे की प्रतियोगिता के लिए तैयारी पर जोर दिया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ.रणधीर कुमार , डॉ राज बहादुर यादव डॉ. संजय शर्मा ,डॉ .नीरज कुमार सिंह, श्री जोगेंद्र सिंह एवं अन्य प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।