October 14, 2025

Jaunpur news मेले में मनबढ़ युवकों ने दुकानदार को पीटा

Share

मेले में मनबढ़ युवकों ने दुकानदार को पीटा

बीचबचाव कर रहे युवक का सिर फटा

पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मछलीशहर, जौनपुर । मेले में जलेबी की दुकान लगा रहे युवक की गांव के मनबढ़ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी आशीष कुमार बिंद जगह जगह आयोजित होने वाले मेले में जलेबी की दुकान लगाते हैं। बुधवार को आयोजित अपने गांव के मेले में जलेबी की दुकान लगाए थे। इसी दौरान दुकान में भीड़ बढ़ने पर अपने मामा के लड़के अंकित को बैठाकर बगल की दुकान पर फुटकर लेने चले गए।अभी वह फुटकर लेकर आ रहे थे कि उनके गांव के ही मेले में आए वीरेंद्र कुमार, सभाजीत, पवन कुमार, पवन और आकाश टकरा गए और बिना किसी बात के आशीष की पिटाई करने लगे। शोर सुनकर दुकान पर बैठा अंकित आकर बीच बचाव करने लगा किंतु युवक उसकी भी पिटाई करने लगते है। इसी बीच अंकित का सिर फट जाता है। युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों का ईलाज सी एच सी में करवाकर कोतवाली में तहरीर दिए। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया मुकदमा दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

About Author