October 15, 2025

Jaunpur news जमीनी विवाद में महिला परिवार पर हमला, पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

Share


जौनपुर में जमीनी विवाद में महिला परिवार पर हमला, पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर एक महिला और उसके परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता अंगिता देवी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के अनुसार, 26 सितंबर की दोपहर लगभग 3:30 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। हमला करने वालों में राजमन विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, आयूष विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा और विजय यादव शामिल थे। उन्होंने दरवाजे पर खड़ी अंगिता देवी को गालियां दीं और मना करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में अंगिता देवी का दाहिना हाथ टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसके गले से सोने का लॉकेट और कान से झुमके छीन लिए, जिससे उसका कान कट गया। झगड़े के दौरान हमलावरों ने उसकी साड़ी और ब्लाउज भी फाड़ दिए।

शोर सुनकर जब उसका पति अमृतलाल बचाने आया, तो आरोपियों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। उसे सिर, सीने, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का आरोप है कि जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है और घर छोड़कर बाहर रह रहा है।

अंगिता देवी ने बताया कि घटना के अगले दिन उसने थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे फटकारकर भगा दिया। इस पर कार्रवाई न होने से पीड़िता अब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है।

पीड़िता ने मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

About Author