January 24, 2026

Jaunpur news ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद का निधन, पुलिस परिवार ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई

Share


ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद का निधन, पुलिस परिवार ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई
जौनपुर। थाना बदलापुर में तैनात मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद का ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने दिवंगत आरक्षी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी ने मौन रखकर उन्हें अंतिम सलामी दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद समर्पित, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी थे। उनका जाना विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है।

जौनपुर पुलिस परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।
शत्-शत् नमन।

About Author