October 15, 2025

Jaunpur news करवाचौथ की तैयारी में जुटीं सुहागिनें, बाजारों में सजी रौनक — श्रृंगार और पूजा सामग्री की जोरदार खरीदारी

Share


करवाचौथ की तैयारी में जुटीं सुहागिनें, बाजारों में सजी रौनक — श्रृंगार और पूजा सामग्री की जोरदार खरीदारी

संशोधित खबर:
मछलीशहर। सुहागिनों के लिए करवाचौथ व्रत विशेष महत्व रखता है। शुक्रवार को पड़ने वाले करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह चरम पर है। महिलाएं समय से ही इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और आसपास के बाजारों में कामकाजी महिलाओं ने भी जमकर खरीदारी की।

तहसील रोड स्थित दुकानों पर करवाचौथ से जुड़ी सामग्री के साथ श्रृंगार की वस्तुएं खूब बिक रही हैं। साड़ी, आभूषण, कास्मेटिक, सजी हुई पूजा थालियां, पीतल के लोटे, चलनी, करवाचौथ व्रत कथा की पुस्तकें, धूप-दीप आदि सामान खरीदने महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। बाजारों में रौनक लौट आई है और दुकानदारों के चेहरों पर भी चमक देखी जा सकती है।

ब्यूटी कलेक्शन की संचालिका शिपा ने बताया कि अगले दो दिनों तक ब्यूटी पार्लर और मेहंदी की दुकानों पर भीड़ बनी रहेगी। वहीं, बंधवा बाजार के करवा निर्माता रविन्द्र प्रजापति ने कहा कि “हम लोगों को इस पर्व का पूरे साल इंतजार रहता है, क्योंकि इसी मौके पर अच्छी कमाई हो जाती है।”

बाजारों में खरीदारी का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है।

About Author