January 27, 2026

Jaunpur news बरसठी में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मचा मातम

Share


बरसठी में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मचा मातम

बरसठी (जौनपुर)।
बरसठी थाना क्षेत्र के झिंगुरिया गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बालमुकुंद हरिजन पुत्र राजकुमार निवासी झिंगुरिया के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, सुबह जब बालमुकुंद काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिवारजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो सबके होश उड़ गए—बालमुकुंद का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

सूचना पाकर बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ घर पर जुट गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।

About Author