Jaunpur news चारों भाइयों का मिलन देख छलक पड़े आंसू

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
चारों भाइयों का मिलन देख छलक पड़े आंसू
21 लाग व अखाड़े ने दिखाए आकर्षक हैरतअंगेज करतब
पुलिस के सख्त पहरे में खेतासराय का ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न
खेतासराय, जौनपुर।
कस्बे का ऐतिहासिक भरत मिलाप रविवार को आकर्षक झांकियों के बीच पुलिस के सख्त पहरे में सम्पन्न हुआ । 14 वर्ष के बनवास बाद चार भाइयों का मिलन हुआ तो उपस्थित भक्त जनों की आंखें नम हो गईँ। बनवास से लौटे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के अयोध्या आगमन पर पूरा क़स्बा प्रफुल्लित हो उठा ।
नगर को विद्युत के आकर्षक झालरों, रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजावट देखते ही बन रही थी। लाग के रूप में 21 आकर्षक झांकियां निकाली गई, जो आज के बदलते हालात में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी।
भोर में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 14 वर्ष के बनवास के बाद आपस में गले मिले तो लोगों की आँखे नम हो गईं।
इसके पहले नगर के गोला बाजार से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा आकर्षक ढंग से भव्य रूप से की गई रथ की सजावट पर डीजे साउंड के साथ मध्य रात्रि में निकाली गई।
जिसमें खेतासराय दुर्गा पूजा की अनेक समिति की दुर्गा प्रतिमाएं भी साथ-साथ चल रही थी।
प्रतिमाओं के पीछे विभिन्न स्थानों से आई आकर्षक झांकियां चल रही थी। पुष्पक विमान रूपी राम रथ जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, सीता, लक्ष्मण विराजमान थे। यह शोभा यात्रा सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए भोर में गोला बाजार के पास संपन्न हुई ।
दुर्गेश्वरी अखाड़ा के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का हैरत अंग्रेज प्रदर्शन किया ।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि अति संवेदनशील इस कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ सीओ अजीत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी शाहगंज कुनाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, नायब तहसीलदार लपरी राहुल सिंह, लेखपाल विवेक सिंह ठाकुर व राहुल मौर्य पूरी रात नगर में निरन्तर चक्रमण करते रहे।
बाक्स
प्रथम पुरस्कार में मिला वाशिंग मशीन
खेतासराय। जिले के ऐतिहासिक रामलीला भरत मिलाप समिति खेतासराय की ओर से नगर में निकाले गए सभी 21 आकर्षक झांकियों लाग के रूप में संस्था ने सभी को सांत्वना पुरस्कार और 1200 रुपये प्रति लाग देकर सम्मानित किया।
प्रथम पुरस्कार के रूप में शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने खेतासराय डोभी मोहल्ला निवासी चंद्र प्रकाश सोनकर को ताड़का वध के रूप में बनाईं गईं झाँकी पर वाशिंग मशीन प्रदान किया।
द्वितीय पुरस्कार के रूप में चंदन गौतम को माखन चोर की भव्य झांकी पर गोदरेज की अलमारी दी गई।
तृतीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में साइकिल और पांचवा पुरस्कार के रूप में कूलर दिया गया। इसके अलावा संस्था की ओर से विभिन्न दुर्गा पूजा समिति, दुर्गेश्वरी अखाड़ा व रामलीला कमेटी में निरंतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में रामलीला भरत मिलाप कमेटी के प्रबंधक रूपेश गुप्ता मोनू द्वारा राधिका पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश बिन्द, रामकुमार सोनी, कन्हैया ज्वेलर्स और समाजसेवी भृगुनाथ जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर सभासद अमित सोनकर, श्रीमती कुसुम सिंह, स्वामीनारायण राधेश्याम जायसवाल, सुरेश बिन्द,
रवि बरनवाल, आनंद जायसवाल,अतुल गुप्ता, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, पूर्व सभासद मंजय गुप्ता अन्य मौजूद रहे।
इनसेट-
महिलाओं ने की पुष्प वर्षा
खेतासराय
शोभायात्रा के दौरान पुरानी बाजार में घर की छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा की। भ्रमण के दौरान पूरे नगर में सैकड़ों लोगों ने प्रभु भगवान श्री रामचंद्र, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न समेत रथ पर सवार सभी लोगों की आरती उतार कर उनकी पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें जलपान कराया ।
अंत में रामलीला भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता रूपेश गुप्ता मोनू ने सभी का आभार प्रकट किया । पिछले 9 वर्ष से इस समिति का कामकाज रूपेश गुप्ता मोनू देख रहे हैं। इसके पहले 38 वर्ष तक उनके पिता जंग बहादुर गुप्ता रामलीला भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष थे।
