January 27, 2026

Jaunpur news प्रभारी निरीक्षक पर पिकअप छोड़ने के नाम पर पैसा लेने का आरोप

Share


प्रभारी निरीक्षक पर पिकअप छोड़ने के नाम पर पैसा लेने का आरोप

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से लगाई न्याय की गुहार

सुरेरी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के कोहड़ौरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक सुरेरी पर पिकअप वाहन छोड़ने के नाम पर रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राम आसरे मिश्र निवासी कोहड़ौरा ने बताया कि बीते मंगलवार की रात लगभग आठ बजे उनकी पिकअप थाने के समीप से गुजर रही थी। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने वाहन को रोककर ड्राइवर समेत पिकअप को थाने ले गए, जहां ड्राइवर को रातभर बैठाए रखा गया।

पीड़ित का आरोप है कि बुधवार दोपहर बाद प्रभारी निरीक्षक ने गाड़ी छोड़ने के नाम पर ₹6,500 नगद और ₹2,000 ऑनलाइन लिए, तब जाकर वाहन छोड़ा गया। इस मामले को लेकर राम आसरे मिश्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और लिए गए रुपये वापिस दिलाने की मांग की है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि उन्होंने किसी से पैसा नहीं मांगा था। जो राशि ऑनलाइन भेजी गई थी, उसे संबंधित व्यक्ति के खाते में वापस कर दिया गया है।


About Author