January 27, 2026

Jaunpur news रचित यादव का अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन

Share


जौनपुर के रचित यादव का अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन

मंडलीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे प्रतिभा, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

जौनपुर। मछलीशहर तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी बरईपार के कक्षा सातवीं के छात्र रचित यादव ने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है। रचित का चयन अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ है। अब वह वाराणसी में आयोजित होने वाली मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जौनपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस उपलब्धि पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में प्रबंधक डॉ. विनय कुमार सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने रचित यादव को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर मिठाई बांटी गई और छात्र का मनोबल बढ़ाया गया।

ज्ञातव्य है कि रचित यादव ने हाल ही में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चयन मंडलीय टीम में हुआ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने गीतों के माध्यम से छात्र का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित रहे।


About Author