Jaunpur news सुशील कुमार शशि बने जौनपुर के नए जिला जज
सुशील कुमार शशि बने जौनपुर के नए जिला जज
जौनपुर।
दीवानी न्यायालय के जिला जज अनिल कुमार वर्मा का स्थानांतरण उन्नाव बतौर जिला जज कर दिया गया है। उनकी जगह अब सुशील कुमार शशि जौनपुर के नए जिला जज होंगे। उनका स्थानांतरण कुशीनगर पडरौना से हुआ है, जहां वह जिला जज के पद पर कार्यरत थे।
बिहार निवासी सुशील कुमार शशि ने 2013 में एचजेएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उनकी पहली नियुक्ति बलिया में अपर जिला जज के रूप में हुई। 2017 में वह गोरखपुर में अपर जिला जज बने। 2020 में सिद्धार्थनगर में एमएसीटी के पीठासीन अधिकारी तथा 2023 में अयोध्या के कामर्शियल कोर्ट में पीठासीन अधिकारी रहे। 5 सितंबर 2024 को उन्हें कुशीनगर पडरौना का जिला जज बनाया गया था। अब उनका कार्यकाल जौनपुर में जिला जज के रूप में जारी रहेगा।
सुशील कुमार शशि की सेवा अवधि 31 मई 2034 तक रहेगी।
