September 9, 2025

Jaunpur news 24 वर्षीय युवती लापता, परिजन तलाश में जुटे

Share

जौनपुर में 24 वर्षीय युवती लापता, परिजन तलाश में जुटे

जौनपुर। थाना रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा दामोदरा निवासी रोशनी सिंह (उम्र 24 वर्ष), पुत्री पंकज सिंह, तीन सितंबर की सुबह से लापता है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है और उसकी दिमागी हालत पूरी तरह ठीक नहीं है।

रोशनी सिंह की लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच, शरीर दुबला-पतला और रंग गेहुँआ है। घटना के बाद से परिवारजन व ग्रामीण लगातार उसकी खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला।

परिजनों ने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति रोशनी के बारे में जानकारी रखता हो, कृपया तुरंत संपर्क करें ताकि उसे सुरक्षित घर वापस लाया जा सके।

संपर्क नंबर:
📞 7397881324, 9519072075, 7880322549, 9867476190


About Author