January 25, 2026

Jaunpur news जफराबाद पुलिस ने अपहरण के वांछित अभियुक्त को दबोचा, अपह्रता सुरक्षित बरामद

Share


जफराबाद पुलिस ने अपहरण के वांछित अभियुक्त को दबोचा, अपह्रता सुरक्षित बरामद

जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस टीम ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-212/25 धारा 87/137(2) बीएनएस थाना जफराबाद से संबंधित अभियुक्त राहुल सरोज पुत्र शिवधनी सरोज निवासी ग्राम सुंगुलपुर को दबोच लिया। पुलिस ने अपह्रता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।

अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • राहुल सरोज पुत्र शिवधनी सरोज, ग्राम सुंगुलपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

  1. थानाध्यक्ष रमेश कुमार
  2. उ0नि0 विजय प्रताप सिंह
  3. का0 दीपक दीक्षित
  4. म0का0 सोनी पासवान

About Author