प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा युवक पकड़ा गया, घरवालों ने की धुनाई

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात कथित प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। उसी दौरान प्रेमिका के भाई की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर धुनाई कर दी गई।
बताया गया कि युवक और युवती दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। युवक पर आरोप है कि वह चुपचाप युवती से मिलने उसके घर में घूस गया था, लेकिन पकड़े जाने के बाद युवती के घरवालों ने उसे बुरी तरह पीटा और घायल अवस्था में उसकी दुकान के सामने लाकर फेंक दिया।
बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। होश में आने के बाद युवक ने आपबीती सुनाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि घायल युवक के तरफ से मिले तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।