January 24, 2026

Jaunpur news जब कायस्थ कमजोर होगा तो भाजपा भी कमजोर होगी – डॉ. इंद्रसेन

Share


जब कायस्थ कमजोर होगा तो भाजपा भी कमजोर होगी – डॉ. इंद्रसेन
पूर्व निर्धारित तिथि पर ही निकलेगी भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा

जौनपुर। जिले के विभिन्न कायस्थ संगठनों की संयुक्त बैठक रविवार को नगर स्थित एक लॉन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जनपद न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने की। इसमें आगामी माह आयोजित होने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा एवं शोभायात्रा पर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कायस्थ समाज को बांटकर कमजोर करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जब कायस्थ कमजोर होगा तो भाजपा भी कमजोर होगी।” डॉ. श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि आम सहमति से बनी परंपरा और व्यवस्था को तोड़ने वाला व्यक्ति समाज और दल दोनों का नुकसान करता है।

बैठक में भाजपा महामंत्री अमित श्रीवास्तव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बयान का समर्थन प्रदेश महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव, कायस्थ समन्वय समिति अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ‘हैप्पी’, कायस्थ कल्याण समिति अध्यक्ष रवि प्रकाश श्रीवास्तव, कायस्थ एकता मंच अध्यक्ष दयाशंकर निगम, कायस्थ इंटरनेशनल अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव समेत सभी पदाधिकारियों ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा एवं शोभायात्रा पूर्व निर्धारित तिथि पर ही निकाली जाएगी। गौरतलब है कि वर्षों से परंपरा रही है कि कलम-दवात पूजा के दिन व्यस्तता को देखते हुए शोभायात्रा एक दिन पूर्व निकाली जाती है।

कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने किया। बैठक में रवि श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, पत्रकार संजय अस्थाना, कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव, एस.सी. लाल, बार अध्यक्ष पद प्रत्याशी अरुण सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव समेत अनेक लोगों ने विचार रखे।

इस अवसर पर बीआरपी इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, एडवोकेट संजय श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव ‘चुम्मन’, धीरज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थजन उपस्थित रहे।


About Author