Jaunpur news श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आम सभा सम्पन्न, नवरात्रि की तैयारियों पर हुई चर्चा

श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आम सभा सम्पन्न, नवरात्रि की तैयारियों पर हुई चर्चा
जौनपुर। आगामी 22 सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आम सभा नगर के मंगलम लान में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष मनीष देव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति और सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। महासमिति ने जिला प्रशासन से मांग की कि नवरात्रि से पूर्व सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए, जिससे प्रतिमाओं के लाने-ले जाने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही बिजली और सफाई व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने की अपील की गई। पदाधिकारियों ने तय किया कि जल्द ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और विद्युत विभाग के अभियंता से मिलकर पत्रक सौंपा जाएगा।
महासमिति अध्यक्ष मनीष देव ने कहा कि बीते वर्ष बिजली और सड़कों की समस्या से समितियों को कठिनाई हुई थी, लेकिन इस बार समय रहते प्रशासन से समन्वय कर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने सभी समितियों से आग्रह किया कि आगामी 14 सितम्बर 2025 को होटल रिवर व्यू में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर पूजा समितियों और अन्य सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, मोतीलाल यादव, विजय सिंह बागी, अनिल अस्थान, संरक्षक शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, विंध्याचल सिंह, श्रीकान्त महेश्वरी, निखलेश सिंह, राधे कृष्णा ओझा सहित प्रबंधकारिणी के अनेक सदस्यों ने अपने विचार रखे। संचालन महासचिव मनीष गुप्ता ने किया और अंत में आभार राम रतन विश्वकर्मा ने व्यक्त किया।
