January 24, 2026

Jaunpur news गणपति पूजा पंडाल में करंट से 6 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Share

मड़ियाहूं: गणपति पूजा पंडाल में करंट से 6 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के काजीकोट मोहल्ले में गणपति पूजा पंडाल में करंट उतरने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पंडाल संचालक मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे विजय कुमार प्रजापति की बेटी सृष्टि मौर्य (6 वर्ष) मोहल्ले के बच्चों के साथ गणपति पंडाल में खेलने गई थी। पंडाल में सजावट के लिए लगाए गए लोहे की पाइप में करंट उतर रहा था। खेलते-खेलते सृष्टि पाइप के संपर्क में आ गई और करंट की चपेट में झुलस गई।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही परिजनों में मातम छा गया। इधर, हादसे के बाद पंडाल आयोजकों ने पूजा बंद कर दी और वहां से फरार हो गए।

सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल तेज बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।


About Author