Jaunpur news भारी बारिश से स्कूल बंद, शिक्षक रहेंगे उपस्थित

ठीक है, मैंने आपकी खबर को संक्षिप्त, प्रभावी और समाचार शैली में पुनर्लेखन कर दिया है—
जौनपुर में भारी बारिश से स्कूल बंद, शिक्षक रहेंगे उपस्थित
अत्यधिक बारिश और जलभराव के मद्देनज़र जिलाधिकारी के आदेश पर 30 अगस्त 2025 को जनपद के सभी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। इसमें परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड के सभी विद्यालय शामिल हैं।
हालांकि, सभी शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्य सम्पन्न करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।